बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को दिलाई वर्चुअल शपथ

ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन कार्य पूरा होने पर जिले के मधुबन रानी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:13 PM (IST)
बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को दिलाई वर्चुअल शपथ
बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को दिलाई वर्चुअल शपथ

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन कार्य पूरा होने पर जिले के मधुबन, रानीपुर एवं रतनपुरा विकास खंडों के अलग-अलग गांवों में खंड विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की वर्चुअल शपथ दिलवाई। इस दौरान ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मानक के अनुरूप गांव के समग्र विकास का संकल्प लिया।

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के बहरामपुर स्थित सामुदायिक भवन पर शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया। प्रधान सुरेन्द्र तिवारी ने सदस्यों के साथ बैठक कर गांव को आदर्श बनाने की रणनीति तैयार की। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज मल्ल, सुरेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित थे। रतनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का वर्चुअल शपथ ग्रहण शनिवार को संपन्न हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत इटैली, नगवा, पहदेवाजीत, गुलौरी, सेहबरपुर, इटौरा, मोहम्मदपुर, बरहिया, बड़ागांव, समनपुरा ग्राम पंचायतों में सदस्य संख्या पर्याप्त न होने से अब तक गांव की सरकार अपना कामकाज प्रारंभ नहीं कर पाई थी। वर्चुअल शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शनिवार से अपना कामकाज शुरू कर दिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविद्रनाथ यादव की देखरेख में वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया। उधर, रानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव में ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सोनू ने वर्चुअल शपथ ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी