अस्पताल ही बीमार तो कहां कराएं पशुओं का इलाज

जासं पूराघाट (मऊ) कोपागंज-भातकोल मोड़ के पास स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल में पानी लगने से प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST)
अस्पताल ही बीमार तो कहां कराएं पशुओं का इलाज
अस्पताल ही बीमार तो कहां कराएं पशुओं का इलाज

जासं, पूराघाट (मऊ) : कोपागंज-भातकोल मोड़ के पास स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल में पानी लगने से पशुपालकों को बीमार पशुओं को दिखाने में समस्या हो रही है। एक सप्ताह से ज्यादा हो गया लेकिन प्रांगण में भरे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे पानी से बदबू उठ रही है।

नगर पंचायत द्वारा सामने से नाला निर्माण किया गया है। बावजूद इसके अस्पताल के प्रांगण से पानी निकासी नहीं हो पा रही है। अस्पताल द्वारा नाला निर्माण के समय ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि नाला का निर्माण ऊंचाई पर बना हुआ है। भदसा मानोपुर निवासी बिजेंद्र ने कहा कि गाय की हालत खराब होने से अस्पताल डाक्टर को दिखाने गया तो वहां पानी भरा हुआ था। निराश होकर घर आया और प्राइवेट डाक्टर से उसका इलाज करवाया। रेवरीडीह निवासी सुरेंद्र का कहना है कि कैसे बीमार पशुओं को दिखाया जाए जब अस्पताल ही बीमार पड़ हुआ है।

chat bot
आपका साथी