लगातार दूसरे दिन भी वैक्सीन की कमी, प्रभावित रहा टीकाकरण

जागरण संवाददाता मऊ कोरोनारोधी टीका का आयोजन शनिवार को जिले के 36 केंद्रों पर किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:16 PM (IST)
लगातार दूसरे दिन भी वैक्सीन की कमी, प्रभावित रहा टीकाकरण
लगातार दूसरे दिन भी वैक्सीन की कमी, प्रभावित रहा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीका का आयोजन शनिवार को जिले के 36 केंद्रों पर किया गया। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से ऊपर के कुल 8394 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। लगातार दूसरे दिन भी टीका की कमी से वैक्सीनेशन प्रभावित रहा।

घोसी : तहसील अंतर्गत तीन सीएचसी पर कुल 2942 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। घोसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के 228 को वैक्सीन का दूसरी डोज लगी। उधर मेला में 18 वर्ष से अधिक आयु के 253 को दूसरा डोज लगाया गया। यहां पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 123 को दूसरा डोज लगा। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, मेले में 638 को जबकि सीएचसी दोहरीघाट में दो स्थानों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला, रसूलपुर, गोठा एवं सुग्गी चौरी में 1022 को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 219, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय में 211, अमिला में 158 एवं मादी सिपाह में 90 को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

पूराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा खंड विकास कार्यालय पर शनिवार को 570 लोगों का टीकाकरण किया गया। 45 वर्ष एवं 18 वर्ष से उपर के लोगों को सीएचसी पर 400 तथा खंड विकास कार्यालय पर 170 लोगों को टीका लगाया गया। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में कुल 1174 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। 18 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 87 लोगों को प्रथम, 283 को द्वितीय डोज व पीएचसी मधुबन पर 220 को प्रथम, 313 को द्वितीय डोज लगी। 45 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 116 को प्रथम डोज व 155 को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया।

-------------------------

गरीब कल्याण मेले में ही जनआरोग्य मेले का आयोजन

रविवार को सभी सीएचसी और पीएचसी पर आयोजित होने वाले जनआरोग्य मेले का आयोजन खंड विकास पर गरीब कल्याण योजना के साथ ही मनाया गया। इसमें लोगों को कोरोना रोधी टीका भी लगाया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी डा. पीएन चतुर्वेदी, सीएमओ डा. एसएन दूबे और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने सिपाह पीएचसी का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी