महिला अस्पताल में इंटरनेट बंद होने से बाधित रहा टीकाकरण हंगामा

जागरण संवाददाता मऊ जिला महिला अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण के दौरान इंटरनेट सेवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:44 PM (IST)
महिला अस्पताल में इंटरनेट बंद होने से बाधित रहा टीकाकरण हंगामा
महिला अस्पताल में इंटरनेट बंद होने से बाधित रहा टीकाकरण हंगामा

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला महिला अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण के दौरान इंटरनेट सेवा बाधित होने से आधी घंटे तक टीकाकरण बाधित रहा, जिससे लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा देख स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। करीब आधे घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद लाभार्थियों को टीका लगना शुरू हुआ। शनिवार को आयोजित टीका के दौरान जिले के कुल 32 केंद्रों पर 15310 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। टीका सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम पांच बजे तक चला।

घोसी : तहसील क्षेत्र के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को कुल 5569 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। घोसी में 18 वर्ष से अधिक आयु के 983 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 260 लोगों को टीका लगा। सिपाह में 18 वर्ष से अधिक आयु के 377 और 45 पार के 121 को दूसरी डोज लगी। मझवारा में 18 पार के 429 को वैक्सीन लगाई गई। साथ ही 45 पार के 223 को दूसरा डोज दिया गया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो स्थानों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला, गोंठा, रसूलपुर और सुग्गी चौरी में कुल 2038 को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 405, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला में 213, मादी सिपाह में 170 और नदवासराय में 350 को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में शनिवार को कुल 1488 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। 18 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 271 लोगों को प्रथम डोज एवं 92 लोगों को द्वितीय डोज एवं पीएचसी मधुबन पर 149 को प्रथम डोज व 204 को द्वितीय डोज लगी। 45 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 170 को पहली खुराक व 305 को दूसरी खुराक एवं पीएचसी मधुबन पर 129 को पहली व 168 को दूसरी डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी