बारिश और वैक्सीन की कमी से टीका रहा फीका

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहा टीका शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:28 PM (IST)
बारिश और वैक्सीन की कमी से टीका रहा फीका
बारिश और वैक्सीन की कमी से टीका रहा फीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहा टीका शुक्रवार को बारिश और वैक्सीन की कमी से फीका रहा। इस दौरान मात्र 40 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगी जिसमें 18 पार के 8763 लोग और 45 पार के 2628 लोग शामिल रहे।

घोसी : तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को वैक्सीन के अभाव के चलते मात्र 2731 को ही प्रतिरक्षित किया गया। सीएचसी घोसी पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 179 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 311 को वैक्सीन का द्वितीय डोज लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी के दो केंद्रों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर, गोंठा, बेला कसैला एवं सुग्गीचौरी में कुल 1730 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार,स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव में 170, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय में 209, मादी सिपाह में 80 एवं अमिला में 97 लोगों को टीका लगाया गया।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में 742 लोगोंका टीकाकरण हुआ। 18 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 144 लोगों को प्रथम व 57 लोगों को द्वितीय डोज एवं पीएचसी मधुबन पर 118 को प्रथम व 203 लोगों को द्वितीय डोज लगी। 45 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 152 को प्रथम डोज व 68 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई।

पूराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 1240 लोगों का टीकाकरण किया गया। 45 ववर्ष तथा 18 वर्ष से उपर के लोगों को कोपागंज सीएचसी पर 515 तथा सीएचसी अदरी में 408, कुर्थीजा़फरपुर में 317 लोगों को टीका लगा।

chat bot
आपका साथी