बीस दिनों से बंद है स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण

जागरण संवाददाता सूरजपुर (मऊ) नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला और रसूलपुर दोनों स्वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:15 PM (IST)
बीस दिनों से बंद है स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण
बीस दिनों से बंद है स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला और रसूलपुर दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर बीस दिन से स्वास्थ्य कर्मियों के कमी के कारण कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हो रहा है।

इन केंद्रों पर क्षेत्र के गांवों से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरूष पहुंच रहे हैं लेकिन टीकाकरण न होने से वापस हो रहे हैं। सरकार द्वारा 18 वर्ष ऊपर के महिला पुरूष सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त ग्रुप डी कर्मचारियों की ड्यूटी कोपागंज व परदहा कोविड सेंटरों पर कर दी गई है। इसके चलते इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारियों का अभाव है। इससे यहां पर टीकाकरण कई दिनों से बंद चल रहा है। इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट के चिकित्सा अधीक्षक डा. फैजान अहमद ने बताया कि कर्मचारियों की कमी व कुछ कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव होने के कारण इन सेंटरों पर टीकाकरण नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी