सीएचसी के भवन निर्माण में जंग लगी सरिया का हो रहा इस्तेमाल

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मा0 सांसद/अध्यक्ष हरिनरायण राजभर की अध्यक्षता में कलेक्टेऊट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु एवं मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवदी द्वारा मा0 सांसद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझवारा व नेमडॉड के भवन निर्माण में खराब सरिया (जंग लगी)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 06:54 PM (IST)
सीएचसी के भवन निर्माण में जंग लगी सरिया का हो रहा इस्तेमाल
सीएचसी के भवन निर्माण में जंग लगी सरिया का हो रहा इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक अध्यक्ष व सांसद हरिनरायण राजभर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें नेमडाड व मझवारा में हो रहे भवन निर्माण में खराब क्वालिटी के सरिया के प्रयोग का मुद्दा उठा। इस पर सांसद ने कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही स्वस्थ्य, शिक्षा, खराब सड़कों आदि के मुद्दे भी उठे। इस पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझवारा व नेमडाड के भवन निर्माण में खराब सरिया (जंग लगी) के प्रयोग होने संबंधी जानकारी दी गई। सांसद ने पूछा कि विभागीय अवर अभियंता की क्या जिम्मेदारी है। विभागीय अवर अभियंता के साथ-साथ संबंधित कार्यदायी विभाग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बताया गया कि दोहरीघाट के महिला चिकित्सालय में महिला नियुक्त है लेकिन वह तीन साल से चिकित्सालय नहीं आती है फिर भी उनकी उपस्थिति बरकरार है। सांसद ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत कुमार ¨सह द्वारा अस्पतालों में डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखने तथा महिला अस्पताल में व्यवस्था अपूर्ण रहने की शिकायत की गई। सांसद ने इसमें सुधार लाने तथा लापरवाही न करने के निर्देश दिए। बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर तैनात कर्मियों के तैनाती प्रक्रिया व मिड-डे-मिल तथा स्कूलों में नि:शुल्क पुस्तक व ड्रेस वितरण की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जानी थी ¨कतु तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच से संबंधित अभिलेख व जांच में सहयोग न करने से कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी। इस पर सांसद ने इसमें सहयोग करने तथा वितरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सांसद द्वारा बीएसए को स्कूलों का निरीक्षण करने, अध्यापक समय से स्कूल आते है या नहीं तथा अध्यापक की उपस्थित की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया। क्षतिग्रस्त सभी विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर, गांव में जितने लकड़ी के पोल है तथा विद्युत आपूर्ति को सुधारने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन कर उनको योजना का लाभ देने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दि गए। सांसद द्वारा टेलीकाम दूरसंचार, रेलवे के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए । विधायक श्रीराम सोनकर द्वारा बैठक में मिली कमियों के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

 इसमें जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु, सीडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, डीडीओ विजय शंकर राय, पीडी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, प्रधान संघ अध्यक्ष विवेकानंद यादव, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इनसेट---

इन योजनाओं की हुई समीक्षा-- 

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय पेयजल योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना, उज्जवल डिस्काम एश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, सर्व शिक्षा अभियान योजना, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना।

chat bot
आपका साथी