बैनामा के दौरान किया हंगामा

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार की दोपहर बैन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:53 PM (IST)
बैनामा के दौरान किया हंगामा
बैनामा के दौरान किया हंगामा

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार की दोपहर बैनामा के दस्तावेज प्रस्तुत करने के दौरान विक्रेता के बड़े पुत्र एवं बहू ने ऐसा हंगामा किया कि क्रेता भाई के अरमानों पर पानी फिर गया।

बड़रांव ब्लाक अंतर्गत नहर किनारे स्थित एक गांव के वृद्ध के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र संतानहीन है। छोटे बेटे एवं बहू ही बुजुर्ग की सेवा करते हैं। मंगलवार को बुजुर्ग व्यक्ति अपनी जायदाद छोटी बहू के नाम रजिस्ट्री करने आया। बैनामा के लिए दस्तावेज तैयार हो चुका था। उधर बड़े पुत्र एवं उसकी पत्नी को इसकी भनक लग गई। वह दोनों भी रजिस्ट्री कार्यालय आ गए। संयोग ऐसा कि उन दोनों के पहुंचने के बाद ही लेखक दस्तावेज प्रस्तुत करने गया। लेखक एवं बुजुर्ग पिता को देखते ही बेटा एवं बहू ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा गया। लोगों की भीड़ भी जुटने लगी। भीड़ ने मारपीट की संभावित स्थिति को टाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को घर भेज दिया जबकि दोनों पुत्रों को कोतवाली ले गई।

chat bot
आपका साथी