उत्तर प्रदेश दिवस पर तीन दिवसीय समारोह आज से

आयोजन.. -डीएम ने दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण मौके पर बनेगा आधार कार्ड भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:27 PM (IST)
उत्तर प्रदेश दिवस पर तीन दिवसीय समारोह आज से
उत्तर प्रदेश दिवस पर तीन दिवसीय समारोह आज से

आयोजन..

-डीएम ने दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, मौके पर बनेगा आधार कार्ड भी

-सोनीधापा बालिका इंटर कालेज के मैदान में लगेगा मेला

-सभी योजनाओं की प्रदर्शनी संग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जागरण संवाददाता, मऊ : रविवार 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाया जाएगा। नगर के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज के मैदान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। शनिवार को खुद जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। तैयारियों को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि दिवस समारोह की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश : महिला, युवा, किसान, सबका विकास-सबका सम्मान है। मुख्य आयोजन लखनऊ एवं नोएडा में किया जा रहा है। रविवार की सुबह 11 बजे से आरंभ होने वाले समारोह की मद्देनजर ही पूर्व से लगी हुई खादी प्रदर्शनी का आयोजन 23 से दो दिन और बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाएं ताकि आमजन केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और उससे लाभान्वित हो सकें। सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगाएंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करेंगे। स्वयं उपस्थित भी रहेंगे। निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूल के बच्चे एवं अन्य विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरित किया जाएगा। वहीं पर आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी