विद्युत करेंट की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना/ वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 09:10 PM (IST)
विद्युत करेंट की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत
विद्युत करेंट की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना/ वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहा बाजार स्थित यूनियन बैंक के पास बिजली करेंट की चपेट में आने 16 वर्षीय किशोर समेत से दो लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे की है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गाव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना यादव की यूनियन बैंक के पास सब्जी की दुकान है। इसी थाना क्षेत्र के याकूबपुर गाव निवासी महेंद्र तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र हरिशकर तिवारी वहीं फल की दुकान करता था। दोनों की दुकानें सटी हुई थीं। रात में हरिशकर छठ पूजा के मद्देनजर फल की दुकान के ऊपर टेंट लगाने के लिए लोहे की पाइप को खड़ा कर रहा था कि वह अनियंत्रित होकर विद्युत ट्रासफार्मर के हाईटेंशन तार में जाकर टकरा गई। इससे उसमें बिजली प्रवाहित हो गई और दोनों दुकानदार बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसे लेकर बाजार में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । लोगों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब इसकी जानकारी दोनों मृतकों के परिजनों को हुई तो दोनों के गावों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस घटना को लेकर बिजली विभाग के घोर लापरवाही के प्रति लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। लोग विद्युत विभाग के जेई पर एफआइआर दर्ज कराने की बात करने लगे। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया। मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के प्रभारी नीरज कुमार पाठक मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रानीपुर चिरैयाकोट थाने की भी फोर्स को बुला ली गई। पुलिस प्रशासन ने उपस्थित भीड़ को समझा-बुझाकर हटाने में जुटी रही। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी कि मौजूद भीड़ शव को उठाने से रोक दिया और घटनास्थल पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की माग कर रहे थे। आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस भी नतमस्तक बनी रही। लोगों का कहना था कि बाजार में बिजली तार काफी जर्जर एवं नीचे लटके हुए हैं। जिसे ठीक कराने के लिए विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से कई बार कहा गया परंतु उनके कानों तक जूं नहीं रेंगा। जिसके कारण आज बड़ी घटना घटित हो गई यदि विभाग गंभीरता से लेते हुए तार को ऊपर कर देता तो आज यह दिन ना देखना पड़ता।

chat bot
आपका साथी