करेंट से बाल शिशु गृह संचालिका सहित दो महिलाएं झुलसी

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जमालपुर पोखरा स्थित बाल श्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:47 PM (IST)
करेंट से बाल शिशु गृह संचालिका सहित दो महिलाएं झुलसी
करेंट से बाल शिशु गृह संचालिका सहित दो महिलाएं झुलसी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जमालपुर पोखरा स्थित बाल शिशु गृह की संचालिका सहित दो महिलाएं बुधवार की दोपहर छत से गुजरे 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आ गई। इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। इन्हें ट्रामा सेंटर आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है।

झुलसे लोगों में बाल शिशु गृह में कार्यरत संचालिका घोसी निवासी 45 वर्षीय हीमा पत्नी रामछतर व गाजीपुर जनपद के बहिरयाबाद थाना क्षेत्र के सरसेना निवासी 17 वर्षीय रोशनी पुत्री रमेश शामिल हैं। बाल शिशु गृह की संचालिका बुधवार को दिन में साढ़े बारह बजे मकान की छत पर सूखे कपड़े उतारने गईं थीं। इसी बीच हवा के चलते कपड़ा दूसरे तल पर गिर गया। इसके बाद दोनों लोहे के राड से तीसरे तल से ही कपड़े को उठा रही थीं।

इसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार से राड स्पर्श कर गया। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गईं। रोशनी अपनी मां के साथ यहां रहती है। घटना की जानकारी मिलते ही बाल शिशु गृह के संचालक शेखर तिवारी, पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, चौकी प्रभारी एवं पुलिस मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना तत्काल अस्पताल के अधीक्षक डा. दिनेश कुमार चंद्रा को फोन पर दी। यहां कुछ ही देर में मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों महिलाओं को कस्बे में स्थित डा. अफान अहमद के अस्पताल पर ले गईं। यहां प्रथम ²ष्टया जांच के पश्चात गंभीर हालत होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

विद्युत करंट की चपेट में आने की सूचना मिलते ही अस्पताल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजन भी वहां पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी