पानी के छींटे को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीराबाद में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:59 PM (IST)
पानी के छींटे को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल
पानी के छींटे को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीराबाद में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे दो पक्षों में जलजमाव के दौरान आने-जाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोगों को बुरी तरह घायल हो गए। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोहल्ले के मनोज कुमार रात्रि में क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल से अपनी मौसी व उनके पड़ोसी की एक लड़की को लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही रास्ते में बरामदपुर स्कूल के दक्षिण कोने पर पहुंचे कि वहां मोहम्मद मुसैफ के साथ अन्य दो अज्ञात लड़के दौड़ते हुए आ रहे थे। इस दौरान जलजमाव का पानी उनके ऊपर पड़ गया। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने गाली देते हुए मारने पीटने लगे। इसमें लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में घायल पीड़ित मनोज ने मोहल्ले के मुसैफ, अतीक, फरहीन, नूर आलम, मुकाम, शाहनवाज, शाहिद, रुस्तम, अतीक, शाहनवाज सहित 10 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से 10 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष से मोहम्मद मुसैन अहमद सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया।

chat bot
आपका साथी