सीएए-एनआरसी हिसा में दो उपद्रवी जिला बदर

जागरण संवाददाता मऊ केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए-एनआरसी के विरोध में दक्षिणट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:55 PM (IST)
सीएए-एनआरसी हिसा में दो उपद्रवी जिला बदर
सीएए-एनआरसी हिसा में दो उपद्रवी जिला बदर

जागरण संवाददाता, मऊ : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए-एनआरसी के विरोध में दक्षिणटोला थाने सामने व निकट मिर्जाहादीपुरा चौक पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया था। हिसक प्रदर्शन के दौरान हिसा व आगजनी भी की गई थी। इसमें शामिल दो अपराधियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। दोनों को 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। साथ ही छह अन्य अपराधी हैं जिनमें दो को छह माह तो चार को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है।

कानून-व्यवस्था बनाए रखे जाने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए व एनआरसी के विरोध में 16 दिसंबर 2018 को जनपद मुख्यालय पर उपद्रवियों ने एक बार फिर अमन-चैन बिगाड़ने की हर संभव कोशिश की थी। इस दौरान दक्षिणटोला थाने पर आगजनी कर दिया गया था। जबकि मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर आगजनी व पत्थरबाजी को अंजाम दिया गया था। इसमें उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन को भी निशाना बनाया था। इसमें पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिसा व आगजनी में शामिल दो अपराधियों सहित कुल आठ शातिर अभ्यासतन अपराधियों को जिला बदर घोषित कर दिया।

सीएए/एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिसा व आगजनी में शामिल--

1- इम्तियाज नोमानी निवासी डोमनपुरा चमनपुरा थाना दक्षिणटोला (06 माह)

2- ओवादा उर्फ ओहादा निवासी डोमनपुरा फैजीगेट थाना दक्षिणटोला (06 माह) अन्य अपराधी-

3- छोटेलाल निवासी आदेडीह थाना सरायलखंसी (06 माह)

4- राजेश यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी (06 माह)

5- अजय निवासी पारा मुबारकपुर थाना कोपागंज (03 माह)

6- महेश निवासी पारा मुबारकपुर थाना कोपागंज (03 माह)

7- गनेश निवासी पारा मुबारकपुर थाना कोपागंज (03 माह)

8- रमेश निवासी पारा मुबारकपुर थाना कोपागंज (03 माह)

chat bot
आपका साथी