शादी के दो दिन पूर्व युवती का अपहरण

जागरण संवाददाता मऊ लव जेहाद के तहत धर्मांतरण के लिए 30 वर्षीय युवती का विवाह के ठीक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 06:02 PM (IST)
शादी के दो दिन पूर्व युवती का अपहरण
शादी के दो दिन पूर्व युवती का अपहरण

जागरण संवाददाता, मऊ : लव जेहाद के तहत धर्मांतरण के लिए 30 वर्षीय युवती का विवाह के ठीक दो दिन पूर्व बहका-फुसलाकर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें युवती के पिता ने चिरैयाकोट थाने में तीन महिलाओं सहित कुल 14 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित परिवार की युवती अपनी शादी से दो दिन पूर्व 29 नवंबर की रात अचानक लापता हो गई। परिजनों की जांच-पड़ताल में पता चला कि उनका पड़ोसी शबाब उर्फ राहुल खान अपने रिश्तेदारों के साथ चार पहिया वाहन से भगा ले गया। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दिया है। तहरीर में बताया है कि आरोपित पड़ोसी उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से अपहरण कर ले गया है। पिता ने बताया है कि चिरैयाकोट कस्बे के मोलनागंज निवासी शबाब उर्फ राहुल खान, पत्नी रूखसाना उर्फ मुन्नी, इस्लाम खान उर्फ टिमल, झिटू उर्फ अकबर अली, अफसाना बेगम, सन्नी उर्फ नदीम, बलिया जनपद के रसड़ा निवासी जफरूल उर्फ दुसड़ी, चिरैयाकोट कस्बा के जमीन बुढ़ान निवासी यासीर उर्फ मोड़ा तथा पश्चिम बंगाल के 24 परगना काजी पाडा महेशताला निवासी नवाब खान, अरबाज खान, मोंडल पाडा जलखुस महेशताला निवासी सुकुमार दास, गुवतला मस्जिद बिलजला महेशताला निवासी अफरोज खान उर्फ घून्नू, नुरूल खान, हुस्न बानो का एक सक्रिय गिरोह है। जो प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की हिदू भोली-भाली लड़कियों को प्रलोभन देकर या जबरन अपहरण कर उनका मानसिक, शारीरिक शोषण करके धर्म परिवर्तन कराते हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 14 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वर्जन--

पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की बरामदगी व आरोपितों की खोजबीन के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

- सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक, मऊ।

chat bot
आपका साथी