सड़क हादसे में दो की मौत, सगे भाई सहित चार घायल

जागरण संवाददाता मऊ जनपद के दो थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे में हुए सड़क हादसे में म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:36 PM (IST)
सड़क हादसे में दो की मौत, सगे भाई सहित चार घायल
सड़क हादसे में दो की मौत, सगे भाई सहित चार घायल

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के दो थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे में हुए सड़क हादसे में मजदूर सहित दो लोगों की जहां मौत हो गई वहीं सगे भाई सहित चार लोग घायल हो गए। एक हादसे में घायल तीन लोग मौके से बाइक छोड़ भाग गए जबकि दूसरी दुर्घटना में सगे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रतनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव के अमरपुरा मौजा निवासी 55 वर्षीय श्याम बहादुर यादव स्थानीय बाजार में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार की देर शाम रतनपुरा बाजार से साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। अभी वह इटैली गांव के पास पहुंचे थे, तब ही पीछे से आ रही बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। श्याम साइकिल सहित सड़क पर सिर के बल गिरे और मौके पर उनकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार तीन लोग भी दूर जा गिरे। शोर सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोगों को आता देख बाइक सवार अंधेरे में बाइक छोड़कर भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने 112 पीआरवी वैन को सूचना दी। इस बीच प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर शत्रुंजय कुमार सिंह रतनपुर चौकी प्रभारी रामचंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। उधर श्याम की पत्नी सोमारी देवी का रोते-रोते बुरा हाल था। मृतक की दो लड़कियां मंती यादव (विवाहित), नीतू यादव तथा दो लड़के सत्यपाल और शिशुपाल हैं।

चिरैयाकोट प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदाबाद रिश्तेदारी से लौटते समय मंगलवार की रात्रि लगभग 12 बजे रायपुर बाजार के पास मोटर साइकिल से अपने घर नूरपुर जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बड़े भाई 55 वर्षीय राम प्यारे गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका छोटा भाई 45 वर्षीय लालबहादुर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल का इलाज जिला के एक अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। राम प्यारे गुप्ता के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। उनका कमथरी बाजार में चाय की दुकान है।

chat bot
आपका साथी