गड्ढे में फंस कर पलटा टेंपो, बाल-बाल बचे यात्री

रविवार की दोपहर मधुबन-सुग्गीचौरी मार्ग पर सपा कार्यालय के पास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:29 PM (IST)
गड्ढे में फंस कर पलटा टेंपो, बाल-बाल बचे यात्री
गड्ढे में फंस कर पलटा टेंपो, बाल-बाल बचे यात्री

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : रविवार की दोपहर मधुबन-सुग्गीचौरी मार्ग पर सपा कार्यालय के पास सवारियों से लदा एक टेंपों सड़क के गड्ढे में फंस कर पलट गया। गनीमत यह रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टेंपों में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आईं। स्थानीय लोगों ने मदद कर फंसे यात्रियों को बाहर निकला।

मधुबन-दोहरीघाट मुख्य मार्ग से सुग्गीचौरी को जाने वाला मार्ग जो देवारा का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। क्योंकि इससे विदटोलिया, खैरा देवारा, धरमपुर, धुस सहित दर्जनों गांव मधुबन से जुड़ते हैं। पिछले कई सालों से बदहाल है। इस मार्ग पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। पांच किमी लंबे इस मार्ग का चार किमी का भाग तो सन 2019 में ही बन चूका है मगर एक किमी का भाग जो कि नगर पंचायत मधुबन के अंतर्गत आता है, आज भी निर्माण की बाट जोह रहा है।

chat bot
आपका साथी