बारिश में दुर्दशाग्रस्त सड़कों पर आवागमन हुआ खतरनाक

जागरण संवाददाता थानीदास/मधुबन (मऊ) अमिला स्थित रविदास मंदिर के पास अमिला-जीयनपुर राजमार्ग प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:55 PM (IST)
बारिश में दुर्दशाग्रस्त सड़कों पर आवागमन हुआ खतरनाक
बारिश में दुर्दशाग्रस्त सड़कों पर आवागमन हुआ खतरनाक

जागरण संवाददाता, थानीदास/मधुबन (मऊ) : अमिला स्थित रविदास मंदिर के पास अमिला-जीयनपुर राजमार्ग पर बारिश के कारण जलजमाव से आवागमन खतरनाक हो गया है। उधर, मधुबन तहसील क्षेत्र के परसिया-जयरामगिरी सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदकर निर्माण कार्य ठप कर दिया गया है, जिससे बारिश में आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होने लगे हैं। आलम यह है कि सड़क टूट कर कई जगह झील जैसी हो गई है। नाले के अभाव में जल निकासी ठप है। क्षेत्रीय नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। दूसरी ओर मधुबन तहसील क्षेत्र स्थित सड़कों का अधूरा निर्माण बारिश के मौसम में लगातार खतरे का सबब बना हुआ है। क्षेत्र के दुबारी होते हुए परसिया-जयरामगीरी तक जाने वाले मार्ग को निर्माण के लिए खोद तो दिया गया, लेकिन इसके बाद काम बंद कर दिया गया। इसी प्रकार ब्लाक मुख्यालय के सामने सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डालकर निर्माण बंद कर दिया गया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

टूटे पुल की रेलिग दे रही हादसे को दावत

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : रानीपुर ब्लाक अंतर्गत खुरहट पंप नहर कैनाल से संबंधित खुरहट रेलवे क्रासिग से लगभग 100 मीटर दक्षिण चकरदेवा गांव के पास नहर के पुल की रेलिग वर्षों से टूटी है। यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रत्येक सप्ताह के रविवार व मंगलवार को सिरियापुर देइया माई धाम पहुंचने के लिए हजारों की संख्या में वाहन व पैदल श्रद्धालु इसी पुल से गुजरते हैं। वैसे भी रोजाना धाम पर आने-जाने वालों की बड़ी तादाद होती हैैं।

chat bot
आपका साथी