शहर के सार्वजनिक मूत्रालयों से 'टोटियां' गायब

जागरण संवाददाता मऊ शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगवाई गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:34 PM (IST)
शहर के सार्वजनिक मूत्रालयों से 'टोटियां' गायब
शहर के सार्वजनिक मूत्रालयों से 'टोटियां' गायब

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगवाई गईं टोटियों को चुराने वाला गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आलम यह है कि शहर के सहादतपुरा से लेकर इमिलिया तक ऐसा कोई शौचालय या मूत्रालय नहीं है जहां लगीं टोटियों को चुराया न गया हो। टोटियों के अभाव में इन सार्वजनिक सुविधा घरों की गंदगी बढ़ती जा रही है। इसके चलते इन सार्वजनिक सुविधाओं का होना न होने के बराबर हो गया है।

बालनिकेतन चौराहा रेलवे क्रासिग से लेकर गाजीपुर तिराहा तक लगभग एक दर्जन स्थानों पर सार्वजनिक यूरिनल बनाए गए हैं। सभी में नगर पालिका प्रशासन की ओर से इस्तेमाल के बाद पानी गिराने के लिए टोटियां भी लगाई गई थीं, लेकिन धीरे-धीरे करके टोटी चोरों ने एक भी टोटी नहीं छोड़ा है। पानी के अभाव में मूत्रालयों में लगे कप साफ न होने से उसमें गंदगी एकत्र होकर बदबू फैला रही है। सार्वजनिक मूत्रालयों में गंदगी की स्थिति देख लोग उसके इस्तेमाल से भी परहेज करने लगे हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जहां कहीं से भी टोटी गायब होती है, उसे लगवाया जाता है। शरारती तत्व हर दूसरे दिन टोटी गायब कर देते हैं, जिससे समस्या है। शहर के हेरोइनबाज कुछ भी सलामत नहीं छोड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी