आज सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वस्थ हृदय का लोग लेंगे संकल्प

जागरण संवाददाता मऊ स्वस्थ हृदय तो सुरक्षित जीवन के थीम के साथ बुधवार को जनपद के सभी 100 ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:06 PM (IST)
आज सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वस्थ हृदय का लोग लेंगे संकल्प
आज सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वस्थ हृदय का लोग लेंगे संकल्प

जागरण संवाददाता, मऊ : स्वस्थ हृदय तो सुरक्षित जीवन के थीम के साथ बुधवार को जनपद के सभी 100 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया जाएगा। शासन के आदेश पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विभाग की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी सीएचसी प्रभारी अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयोजित इस कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। इस दौरान केंद्रों पर वेबिनार, जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के साथ हृदय शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ युवा एवं खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वयं सहायता समूहों और शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

हृदय संबंधी रोगों की रोकथाम और प्रबंधन में सुधार के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर एक दिवसीय हृदय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें योग और प्राणायाम के साथ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, और हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ बीएमआई भी लिया जाएगा। हृदय संबंधी रोगों पर चर्चा और उनके शीघ्र निदान व उपचार पर जोर देते हुए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा रोल माडल/चैंपियन को भी आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय अनाज और अन्य खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ मिलकर रेसिपी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। दूसरी ओर, किशोर-किशोरियों को प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिताओं और रोचक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। घरों, आनलाइन स्कूलों और कालेजों, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और वीएचएनडी आदि के माध्यम से विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को स्वस्थ हृदय की प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आमजन को जागरूक करने के लिए आयोजन से पहले स्वस्थ हृदय के लिए शारीरिक गतिविधि का महत्व बताते हुए नुक्कड़-नाटक भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए जागरूकता सामग्री साझा करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उत्तम पोस्ट को राज्य के ट्विटर हैंडल पर साझा किया जाएगा। विश्व हृदय दिवस पर जिले के सभी 100 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आमजन को हृदय की बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

- डा. एसएन दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी