आज से चलेगी छपरा-वाराणसी इंटरसिटी

रेलवे के शीर्ष प्रबंधन ने छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बंद संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में कुल 30 ट्रेनों विभिन्न कारणों से रद की गई हैं। जबकि मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजीयार के रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार वार्ता के बाद आखिरकार रविवार की सुबह से छपरा-वाराणसी इंटरसिटी को वाया मऊ अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाने का निर्णय ले लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 07:11 PM (IST)
आज से चलेगी छपरा-वाराणसी इंटरसिटी
आज से चलेगी छपरा-वाराणसी इंटरसिटी

जासं, मऊ : रेलवे के शीर्ष प्रबंधन ने छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बंद संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में कुल 30 ट्रेनों विभिन्न कारणों से रद्द की गई हैं। जबकि, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजीयार रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार वार्ता के बाद आखिरकार रविवार की सुबह से छपरा-वाराणसी इंटरसिटी को वाया मऊ अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाने का निर्णय ले लिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम के प्रयासों से एकमात्र छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति मिल पाई है। उधर, छपरा-वाराणसी इंटरसिटी को चलाने के निर्णय पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर, रेल यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीराम जायसवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए डीआरएम वाराणसी के प्रयासों की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी