96 स्वास्थ्य केंद्र पर मनेगा खुशहाल परिवार दिवस

जनपद के 96 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:29 PM (IST)
96 स्वास्थ्य केंद्र पर मनेगा खुशहाल परिवार दिवस
96 स्वास्थ्य केंद्र पर मनेगा खुशहाल परिवार दिवस

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के 96 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक व जिला महिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए खुशहाल परिवार दिवस को लेकर पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है। इसका आयोजन जनपद मुख्यालय से लेकर गांव तक सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर होगा। इस दौरान परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों सहित निश्शुल्क सेवाएं दी जाएंगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय करना है। 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाना है। निर्देशित किया गया है कि 50 अंतरा एवं 25 कॉपर टी की सेवाएं इच्छुक लाभार्थियों को प्रदान की जाएंगी। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले की समस्त 96 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के अंतर्गत कार्य करने वाली 1933 आशाओं को इस खुशहाल परिवार दिवस कार्य के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया गया है। यह कोरोना महामारी काल में भी दूर दराज तक के गावों, घरों व परिवारों तक पहुंच कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी