शातिर बदमाशों पर कसा शिकंजा, छह पर लगा गैंगस्टर

जागरण संवाददाता मऊ अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान दिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
शातिर बदमाशों पर कसा शिकंजा, छह पर लगा गैंगस्टर
शातिर बदमाशों पर कसा शिकंजा, छह पर लगा गैंगस्टर

जागरण संवाददाता, मऊ : अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान दिनोंदिन और सख्त होता जा रहा है। संगठित होकर आपराधिक कृत्यों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा जयसिंहपुर के आधा दर्जन बदमाशों पर शिकंजा कसा गया है। उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी गैंगलीडर सतीश सिंह उर्फ बबलू, मनीष सिंह उर्फ पिटू, अवनीश सिंह उर्फ मिटू (तीनों सगे भाई), अनिल सिंह, अमन सिंह, राजू सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनके विरुद्ध गैंग बनाकर मारपीट करने, आगजनी करने, धमकी और हत्या का प्रयास आदि जैसे संगीन अपराध करने व इन कार्यों से आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने का आरोप है। इनमें से गैंग लीडर सतीश सिंह उर्फ बबलू जेल मे निरुद्ध है। एक शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय थाना की पुलिस गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के औसतपुर गांव जा पहुंची। वहां से उसी गांव के निवासी मनोज कुमार नोना को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा व एक जिदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। इसके विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी एक्ट व आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी