चार दिनों से धड़ाधड़ वापस हो रहे महानगरों के टिकट

जागरण संवाददाता मऊ कोविड-19 के चलते महानगरों में आईं परिस्थितियां पूर्वांचल के प्रवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:06 PM (IST)
चार दिनों से धड़ाधड़ वापस हो रहे महानगरों के टिकट
चार दिनों से धड़ाधड़ वापस हो रहे महानगरों के टिकट

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 के चलते महानगरों में आईं परिस्थितियां पूर्वांचल के प्रवासी कामगारों को एक बार फिर से डराने लगी हैं। मुंबई और दिल्ली वापस जाने के लिए वहीं के रेलवे काउंटर से बुक कराए गए टिकट मऊ जंक्शन की आरक्षित टिकट खिड़की से वापस भी किए जाने लगे हैं। आंकड़ों में बात करें तो प्रतिदिन रेलवे आरक्षण काउंटर से 150 से 200 टिकट वापस किए जा रहे हैं, इसके अलावा जो टिकट इंटरनेट माध्यम से कैंसिल हो रहे हैं वो अलग हैं।

ऐसा नहीं कि केवल टिकटों की वापसी ही हो रही है, टिकटों की बुकिग भी हो रही है, लेकिन महानगरों के लिए बेहद कम। चूंकि, किसी एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी या गोरखपुर जाने के लिए भी आरक्षित टिकट की अब जरूरत है, लिहाजा यही आरक्षित टिकट ज्यादा बिक रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत आदि औद्योगिक ²ष्टिकोण से संपन्न नगरों के टिकटों की बुकिग पर लगभग ब्रेक सा लग गया है। रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने बीते चार दिनों में रेलवे के राजस्व में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज किया है। डीसीआइ अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह तक आरक्षित टिकटों की बिक्री से मऊ जंक्शन को 1.60 लाख रुपये की आय प्रतिदिन हो रही थी, लेकिन चार दिनों के अंदर यह एक लाख रुपये से नीचे आ गई है। 60 से 70 हजार रुपये मूल्य के टिकट प्रतिदिन वापस करने पड़ रहे हैं। 150 से 200 टिकट प्रतिदिन अब वापस होने लगे हैं। सबसे ज्यादा मुंबई के टिकट रद कराए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी