क्रय केंद्र पर धमके डीएम, लटकता मिला ताला

जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु द्वारा शुक्रवार धान क्रय केंद्र खुरहट, गालिबपुर, धर्मसीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना एवं बनियापर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गालिबपुर एवं धर्मसीपुर धान क्रय केंद्र बंद मिला। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा यहां के प्रभारी एवं डिप्टी आरएमओ को कारण बताओ नोटिस देने तथा विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:30 PM (IST)
क्रय केंद्र पर धमके डीएम, लटकता मिला ताला
क्रय केंद्र पर धमके डीएम, लटकता मिला ताला

जागरण संवाददाता, मऊ : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु द्वारा शुक्रवार धान क्रय केंद्र खुरहट, गालिबपुर, धर्मसीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना एवं बनियापर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गालिबपुर एवं धर्मसीपुर धान क्रय केंद्र बंद मिला। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा यहां के प्रभारी एवं डिप्टी आरएमओ को कारण बताओ नोटिस देने तथा विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। धान क्रय केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में कोई क्रय न होने पर यहां के प्रभारी अनुपमा त्रिपाठी इंस्पेक्टर मार्के¨टग से स्पष्टीकरण मांगा गया कि क्यो न आपकी सेवा समाप्त कर दी जाए। इस वर्ष धान क्रय करने का लक्ष्य 71 हजार एमटी है। जिसमें आज तक 21 हजार एमटी धान क्रय किया गया है। इसके लिए जनपद में 58 क्रय केंद्र खोलें गए है। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि समय से क्रय केंद्र खोलें, यदि कोई केंद्र बंद मिलता है तो से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित थे। इनसेट--

एडीएम ने क्रय केंद्र की गहनता से की जांच

जासं, पुराघाट : कोपागंज स्थित क्रय केंद्र एवं विपणन शाखा का एडीएम डीपी पाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी को एकाएक देख सभी कर्मचारी हैरान रह गए। जैसे ही एडीएम की गाड़ी आकर रूकी शाखाओं पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों की सांसे थम गई। उन्होंने गाड़ी से उतरते ही नाप-तौल, तराजू, किसानों के भुगतान रजिस्टर, खरीद स्टाक रजिस्टर की गहनता से जांच की। एक नवंबर से अभी तक केवल 75 कुंतल धान की खरीद हुई थी। एडीएम ने सभी को चेताया कि किसानों को किसी प्रकार से परेशान न किया जाए। वहीं अधिक से अधिक खरीदारी के लिए शाखा पर उपस्थित एसएमआई अनिल कुमार से कहा कि जितना खरीदारी का लक्ष्य है किसी कीमत पर पूरा होना चाहिए। जब तक अधिकारी जांच करते रहे वहीं शाखा के कर्मचारियों की सांसे अटकी हुई थी।

chat bot
आपका साथी