कोरोना को हराने वालों को मिलेगी परामर्श की सुविधा

मोहम्मदाबाद व घोसी तहसील में पोस्ट कोविड सहायता परामर्श केंद्र का उद्घाटन। आमजनों की सहू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:45 PM (IST)
कोरोना को हराने वालों को मिलेगी परामर्श की सुविधा
कोरोना को हराने वालों को मिलेगी परामर्श की सुविधा

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना नगर के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित साजिदा क्लीनिक पर शनिवार को पोस्ट कोविड सहायतार्थ परामर्श केंद्र का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी ने किया। इस सेंटर के खुलने से कोविड को हराने वाले मरीजों को परामर्श की सुविधा मिलेगी।

डाक्टर बेलाल खान व डा. अनुराग सिंह सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक कोविड के मरीजों को उचित परामर्श के बाद उपचार करेंगे। भाजपा महामंत्री नूपुर अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस केंद्र की जागरूकता अभियान के लिए मेराज खान, सोनू यादव, आशीष कुमार व अंगद कुमार समेत पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को नामित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष छोटू प्रसाद, डा. विजय सिंह आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

वैक्सीन लगाने को करेंगे प्रेरित

घोसी: नगर के बड़ागांव में पुराने ंडाकघर के सामने शनिवार को भाजपा एवं संघ के तत्वावधान पोस्ट कोविड सहायतार्थ परामर्श केंद्र का शुभारंभ हुआ। भूमि विकास बैंक के चेयरमैन गिरिजापति राय ने कहा कि यह केंद्र लोगों को परामर्श देने के साथ ही वैक्सीन लगवाने को भी प्रेरित करेगा। मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा. विजय के सिंह ने जानकारी दी। केंद्र पर परामर्श प्रदान करने वाले डा. मनोज गुप्ता एवं डा. नीरज गुप्ता ने संचालक अतुल शर्मा एवं उपस्थित भाजपा नेता मुन्ना राजभर, विश्वनाथ विश्वकर्मा, कृपाशंकर सिंह, मुन्ना गुप्ता, जगदीश मौर्य, उद्देश्य पांडेय एवं रामप्रसाद राजभर सहित संघ के भुवेश श्रीवास्तव एवं डा. प्रमोद राय मुन्ना के प्रति आभार जताया।

chat bot
आपका साथी