विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का आगाज

विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का आगाज मंगलवार को किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:53 PM (IST)
विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का आगाज
विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का आगाज

जागरण संवाददाता, मऊ : विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का आगाज मंगलवार को किया गया। सीएमओ ने अभियान से जुड़े लोगों को कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान 17 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान एक नवंबर तक विशेष ट्रैकिग अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम के सहयोग से बुखार के मरीजों को चिह्नित किया जाएगा।

सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि विशेष संचारी नियंत्रण माह का शुभारंभ कर दिया गया है। अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी तथा एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चिहित करेगी और उनके इलाज के लिए सीएचसी व पीएचसी पर उपचार के लिए भेजेगी। साथ ही एएसई, जेई की रोकथाम ब्लीचिग का छिड़काव, फागिग व एंटीलार्वा का भी छिड़काव भी कराया जाएगा। वहीं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता, कचरा निस्तारण की भी जानकारी दी जाएगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ खंड विकास के साथ ग्राम पंचायत विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिका के लोग भी शामिल रहेंगे। विभाग की तरफ से बुखार के मरीजों की ट्रैकिग के लिए पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इलाज के साथ इन संचारी रोग से बचाव के लिए दिमागी बुखार के टीका लगवाने, मच्छरदानी के प्रयोग, शुद्ध पेयजल के प्रयोग, शौचालय के प्रयोग, नियमित साफ-सफाई और घर के आस-पास सफाई की भी समुचित जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर डा. बीके यादव, डा. बेदी यादव, डा. वकील अली, डा. एसपी अग्रवाल, डा. उपेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी