जिला पंचायत सदस्य के 555 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नामांकन वापसी के दौरान जि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:15 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य के 555 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
जिला पंचायत सदस्य के 555 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

जागरण संवाददाता, मऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नामांकन वापसी के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 88 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार अब कुल 555 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी। इसके अलावा सभी प्रत्याशियों को देर शाम चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमा-गहमी की स्थिति रही। प्रत्याशी व उनके समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर में जमे रहे। चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही जनपद में युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार शुरू हो गया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। 17 अप्रैल को कुल 550 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। दूसरे दिन 18 अप्रैल को 100 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच में करीब सात प्रत्याशियों का नामांकन मंगलवार को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद कुल 643 प्रत्याशी शेष रह गए थे। बुधवार को नामांकन वापसी आठ बजे से तीन बजे तक थी। इस दौरान 34 वार्डों के लिए करीब 88 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी के साथ अब चुनाव मैदान में 550 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। इन्हें देर शाम तक चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया। आरओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। 550 प्रत्याशियों के बीच अब चुनावी जंग होनी है। चुनाव चिह्न पाते ही प्रत्याशी व उनके समर्थक मिशन में जुट गए। अपने-अपने क्षेत्रों में युद्धस्तर पर प्रचार भी शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी