गांवों में हैं प्रतिभाएं, बस उभारने की जरूरत

जागरण संवाददाता मऊ डा. भीमराव आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में गुरुवार को युवा कल्याण एव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:01 PM (IST)
गांवों में हैं प्रतिभाएं, बस उभारने की जरूरत
गांवों में हैं प्रतिभाएं, बस उभारने की जरूरत

जागरण संवाददाता, मऊ : डा. भीमराव आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें घोसी विधायक विजय राजभर ने दर्जनभर महिला व पुरुष युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री (खेल किट) वितरित किया।

विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान के लिए ²ढ़ संकल्पित है। खेलों को बढ़ावा देने व गांव में दबी प्रतिभाओं को उभारने के लिए युवक मंगल दलों को खेल सामग्री दी जा रही है। गांवों में भी प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें एक प्लेटफार्म की जरूरत है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कृष्णमोहन पाठक ने बताया कि 2019-20 में गठित 140 महिला मंगल दल व 133 पुरुष मंगल दल को खेल किट दिया जाएगा। इसमें चार वालीबाल, 4 फुटबाल, दो वालीबाल नेट, स्कीपिग रोप्स, डिप स्टैंड आदि शामिल हैं। बताया कि 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में वितरण कर इसकी शुरूआत की थी। इस अवसर पर रमेश राय, राघवेंद्र राय शर्मा, उप क्रीड़ाधिकारी मुकेश सब्बरवाल, संयुक्त सचिव हाकी ओेमेंद्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, अवनीश राय, शिवगोविद राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी