फिर रानीपुर सीएचसी धमका प्रशासन, घंटों चली जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कारस्तानियां प्रशासन के राडार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:45 PM (IST)
फिर रानीपुर सीएचसी धमका प्रशासन, घंटों चली जांच
फिर रानीपुर सीएचसी धमका प्रशासन, घंटों चली जांच

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कारस्तानियां प्रशासन के राडार पर है। गुरुवार को जहां खुद जिलाधिकारी ने जांच की, वहीं दूसरे दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम व शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी मनोज कुमार तिवारी पहुंचे। अधिकारियों की जांच में तमाम खामियां मिली। जनरेटर खराब होने पर भी लाक बुक भरा पाया गया। वहीं डिलिवरी रजिस्टर से मिलान कर मरीज को फोन किया गया। मरीज ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उससे एक हजार रुपये लिया है। ब्लाक एकाउंटेंट रतनलाल दूसरे दिन भी फरार रहे। प्रशासन के यहां आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रभारी को 12 घंटे के अंदर लेखा-जोखा उपलब्ध कराने की चेतावनी दी। चेताया कि अगर इस दौरान लेखा-जोखा रजिस्टर नहीं मिला तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लगभग चार घंटे तक प्रशासनिक टीम ने प्रभारी सहित पूरे स्टाफ से बंद कमरे में बात की।

chat bot
आपका साथी