मामूली कहासुनी में फावड़े से प्रहार कर मजदूर की काटी गर्दन

जागरण संवाददाता कोपागंज/ पुराघाट (मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोपाकोहना के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:05 PM (IST)
मामूली कहासुनी में फावड़े से प्रहार कर मजदूर की काटी गर्दन
मामूली कहासुनी में फावड़े से प्रहार कर मजदूर की काटी गर्दन

जागरण संवाददाता, मऊ : एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गुरुवार को निर्माणकार्य के दौरान हुई मामूली कहासुनी में एक मजदूर ने साथ काम कर रहे मजदूर की गर्दन फावड़े से काट डाली। मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना ग्रामसभा के पुरवा पुराने कोपा की अनुसूचित जाति बस्ती में खाली भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण हो रहा था। वहां गांव के ही जुगुल का बेटा प्रकाश (26) व हलचल (27) काम पर लगे थे। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आसपास के लोग कुछ समझते, तब तक हलचल ने फावड़ा से प्रकाश की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे प्रकाश की गर्दन व अन्य अंग कट गए। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव की कोशिश में आगे आने वालों को भी हमलावर ने दौड़ाया और बदहवास घटनास्थल पर टहलता रहा। उसके भय से कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। कुछ देर में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभु़वन नाथ त्रिपाठी व घोसी के सीओ धनंजय मिश्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। चहारदीवारी के निर्माण का ठेका मृतक प्रकाश के भाई जयप्रकाश ने लिया था। उसने बताया कि हमलावर अक्सर मेरे घर के दरवाजे पर बाइक खड़ी करता था। प्रकाश ने इस पर आपत्ति जताई थी और दोनों में कहासुनी भी हुई थी। इसके अलावा कोई अन्य विवाद नहीं था।

chat bot
आपका साथी