नगर के सईदी रोड के निर्माण का रास्ता हुआ साफ

सदर चौक को मुंशीपुरा ओवरब्रिज से जोड़कर बालनिकेतन रेलवे क्रासिग ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:07 PM (IST)
नगर के सईदी रोड के निर्माण का रास्ता हुआ साफ
नगर के सईदी रोड के निर्माण का रास्ता हुआ साफ

जागरण संवाददाता, मऊ : सदर चौक को मुंशीपुरा ओवरब्रिज से जोड़कर बालनिकेतन रेलवे क्रासिग को जाम के झाम से बचाने के लिए चौड़े सईदी रोड के निर्माण के दिन अब करीब आ गए हैं। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए रेलवे परिसर की बाउंड्री का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। चहारदीवारी की पुताई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तैय्यब पालकी ने कहा कि शहरवासियों को बहुत जल्द सईदी रोड की सौगात दी जाएगी। रेलवे का कार्य पूरा होते ही बेहतरीन सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सईदी रोड को चौड़ा होकर चमचमाने की दहलीज तक आता देख सबसे ज्यादा शहर के न्याजमुहम्मद पुरा के लोग खुश हैं। मुहल्ले के बुजुर्ग अफजल अंसारी, बेलाल अहमद, नसीम मास्टर आदि ने बताया कि कई दशक से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सईदी रोड के पतला होने के चलते न्याज मुहम्मदपुरा के लोगों के घरों तक एंबुलेंस तक नहीं पाती है। सड़क चौड़ा होने से अब आराम से एंबुलेंस आ सकेगी। इसके साथ ही सदर चौक से आटो, कार आदि वाहन बड़े आराम से मुंशीपुरा ओवरब्रिज होते हुए निकल सकते हैं। सईदी रोड के निर्माण से जाम की समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो सकेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष बचे-खुचे कार्य भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे। नगर पालिका की ओर से सईदी रोड के निर्माण की तैयारियां पूरी हैं।

chat bot
आपका साथी