व्यापारियों ने उठाई हमलावरों की गिरफ्तारी की आवाज

जागरण संवाददाता थानीदास (मऊ) घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला कस्बा निवासी व्यापार मंडल के मह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:00 PM (IST)
व्यापारियों ने उठाई हमलावरों की गिरफ्तारी की आवाज
व्यापारियों ने उठाई हमलावरों की गिरफ्तारी की आवाज

जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला कस्बा निवासी व्यापार मंडल के महामंत्री आशीष गुप्ता को मारपीट कर घायल करने वालों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायी वर्ग आक्रोशित है। अमिला के अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में काली मंदिर पर हुई बैठक में महामंत्री की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी न किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इसमें व्यापारियों ने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी दुकानें बंद कर व्यापारी प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

अमिला व्यापार मंडल के महामंत्री पर जानलेवा हमला कर घायल करने की तहरीर पर प्राथमिकी काफी जद्दोजहद के बाद दर्ज की गई थी। इसे लेकर आक्रोश और बढ़ गया जब एक सप्ताह बाद प्रकरण में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। पीड़ित के विरुद्ध भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किए जाने को अनुचित बताया। सारा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में मौजूद होने के बावजूद पुलिस की धीमी गति को व्यापारियों का अप्रत्यक्ष उत्पीड़न बताया। कहा कि पुलिस ने आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो समूचे व्यवसायी प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बैठक में शिवनाथ साहू, संदीप चौरसिया, संदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रवि गुप्ता, संदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी