कार्रवाई -कोविड महामारी कोपागंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय - पुलिस कर्मियों का रूख देख सहम गए हैं क्षेत्र के लोग सैनेटाइज से सड़कें हो जा रही सफेद

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) संक्रमण काल को देखते हुए नगर पंचायत ने कमर कस लिया ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:09 PM (IST)
कार्रवाई 
-कोविड महामारी कोपागंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय 

- पुलिस कर्मियों का रूख देख सहम गए हैं क्षेत्र के लोग सैनेटाइज से सड़कें हो जा रही सफेद
कार्रवाई -कोविड महामारी कोपागंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय - पुलिस कर्मियों का रूख देख सहम गए हैं क्षेत्र के लोग सैनेटाइज से सड़कें हो जा रही सफेद

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : संक्रमण काल को देखते हुए नगर पंचायत ने कमर कस लिया है। ताकि तेजी से फैलने वाले महामारी को कुछ कम किया जा सके। प्रतिदिन नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बा सहित हास्पिटल, ब्लाक एवं आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी द्वारा मानिटरिग की जा रही है। कोपागंज नगर पंचायत ने कोरोना महामारी से लड़ने की तैयारी कर ली है। कस्बावासियों में संक्रमण को न फैलने देंगे। सुबह-शाम सड़कों पर सैनिटाइज करने के बाद ब्लीचिग मैलाथियान पाउडर का छिड़काव कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इससे सड़कों को देखने के बाद लगता है कि वह सफेद हो उठी हैं। वही नगर अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और कमी पाये जाने पर लापरवाह कर्मचारियों को फटकार भी लगा रहे हैं। सभी नगर कर्मचारी अधिशासी अधिकारी द्वारा निगरानी करने को लेकर अपने कर्तव्यों को समझते हुए कार्यों में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी