कूड़े से निकलता धुआं बन रहा परेशानी का सबब

जागरण संवाददाता पूराघाट (मऊ) कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:32 PM (IST)
कूड़े से निकलता धुआं बन रहा परेशानी का सबब
कूड़े से निकलता धुआं बन रहा परेशानी का सबब

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रोजाना फेंके गए कूड़े के ढेर से धुआं निकलता रहता है, जिससे आसपास रहने वालों के साथ राहगीरों व छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बावजूद इसके न तो नगर पंचायत की तरफ से वहां कूड़ा गिराने से परहेज किया जा रहा है और न ही इसमें आग लगाने से।

कोपांगज स्थित बापू इंटर कालेज के पास कर्मियों द्वारा रोजाना कूड़ा गिराया जा रहा है। सुबह के समय कूड़ा गिराने के बाद उसमें आग लगा दी जाती है। इससे पूरे दिन वहां कूड़ा-कचरा सुलगता रहता है और उससे धुआं निकलता है। कूड़े की सड़न और उठने वाली दुर्गंध से आस पास के घरों के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासी रमेश, घरभरन, सुरेश, गीता, रामजन्म, केदार, योगेश राय, लल्लन आदि का कहना है कि इससे निजात के लिए अनेक बार नगर पंचायत से कहा गया है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। यदि एक सप्ताह के अंदर हालात नहीं सुधरे तो सभी लोग धरना के लिए बाध्य होंगे। इस बाबत अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि डंपिग ग्राउंड को लेकर कार्य अंतिम दौर में है। कर्मचारियों को कूड़े के ढेर में आग लगाने से मना कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी