बसों में रही मारामारी की स्थिति, इंतजार करते रहे यात्री

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना काल के दौरान सवारियों का टोटा झेल रहा रोडवेज सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:22 PM (IST)
बसों में रही मारामारी की स्थिति, इंतजार करते रहे यात्री
बसों में रही मारामारी की स्थिति, इंतजार करते रहे यात्री

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना काल के दौरान सवारियों का टोटा झेल रहा रोडवेज सोमवार को बैकफुट पर आ गया। रक्षाबंधन त्योहार की वजह से रोडवेज बसों में मारामारी की स्थिति रही। हालत यह रही कि जगह-जगह यात्री बसों का इंतजार करते रहे लेकिन बसों में जगह नहीं मिल रही थी। इसकी वजह से तमाम यात्री प्राइवेट वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुए। इसका लाभ प्राइवेट वाहन चालकों ने उठाया।

सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोडवेज में बहनों के लिए निश्शुल्क यात्रा की व्यवस्था की थी। यह सोमवार की बारह बजे रात तक जारी रहेगा। सुबह से ही आजमगढ़ परिक्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर सुबह से ही लोगों का रेला उमड़ पड़ा। हालात यह रही कि मात्र 10 मिनट में बसें भर जा रही थीं। आजमगढ़ रोडवेज पर मऊ व बलिया जाने के लिए यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। यहां दिन में दस बजे तक कई बसें मऊ के लिए रवाना हो चुकी थीं। दस बजे के बाद मात्र एक बस खड़ी रही। यह पूरी तरह से भर गई। यही नहीं मारामारी की स्थिति रही। भर कर यह बस चली तो रास्ते में सैकड़ों सवारियों ने रोकने का इशारा किया लेकिन बस नहीं रुकी। बाद में स्थिति को देखते हुए आरएम पीके तिवारी ने मऊ रूट पर कई बसों को चलाया लेकिन सवारियां इतनी अधिक थीं कि इसका लाभ प्राइवेट वाले उठा रहे थे। सुबह से लेकर देर रात तक सवारियों को लेकर रोडवेज बसें दौड़ती रहीं। कोरोना काल के बाद पहली बार रोडवेज में मारामारी की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आरएम ने कहा कि हर रूट पर बसों की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को यथास्थान पहुंचाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी