अब तमसा भी बरपा रही कहर, निचले इलाके लबालब

जागरण संवाददाता मऊ लगातार दसवें दिन शनिवार को भी तमसा में बढ़ाव जारी रहा। इसकी वजह स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:15 PM (IST)
अब तमसा भी बरपा रही कहर, निचले इलाके लबालब
अब तमसा भी बरपा रही कहर, निचले इलाके लबालब

जागरण संवाददाता, मऊ : लगातार दसवें दिन शनिवार को भी तमसा में बढ़ाव जारी रहा। इसकी वजह से निचले इलाके पूरी तरह से लबालब हो गए हैं। किसानों के धान की फसल पूरी तरह से जहां नष्ट हो गई है वहीं उनके घरों में पानी घुस गया है। लोग शरण लेने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। तमसा तट के रहने वाले सारे लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं। प्रतिदिन तमसा पांच से लेकर दस सेमी तक बढ़ रही है, जबकि पिछले एक सप्ताह से बारिश भी नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि तमसा इसी तरह बढ़ती रही तो निचले इलाके पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। शनिवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों के संकट को और बढ़ा दिया। बारिश से कयास लगाया जा रहा है कि तमसा और बढ़ जाएगी।

मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 आदर्श नगर मोहल्ला में जाने वाले मुख्य रास्ते पर 10 दिनों से बारिश का पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से बुजुर्ग, आम आदमी व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष शकील अहमद ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले में जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव का जायजा लिया। उन्होंने मोहल्ले वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था का निर्देश कर्मचारियों को दिया। इसके बाद कर्मचारी मोहल्ले से पानी निकालने के लिए जुट गए लेकिन दूसरी तरफ तमसा नदी का पानी मोहल्ले की तरफ बढ़ रहा है। इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है लेकिन चेयरमैन शकील अहमद ने मोहल्लावासियों को आश्वासन दिया कि नाली की सफाई कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा। इस मौके पर छोटू प्रसाद, ब्रह्म देव सिंह, दिनेश सिंह, प्रवीण, मनोज चतुर्वेदी तथा संजीव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी