सर्द मौसम आते ही गिरने लगे सब्जियों के दाम

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) महंगाई की मार झेल रहें मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:15 PM (IST)
सर्द मौसम आते ही गिरने लगे सब्जियों के दाम
सर्द मौसम आते ही गिरने लगे सब्जियों के दाम

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : महंगाई की मार झेल रहें मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के लिए राहत की खबर है। सर्द मौसम शुरू होते ही सब्जियों के भाव गिरने लगे हैं। आने वाले और सर्द मौसम में किसानों की सब्जियां बाजार में आने से सब्जी के दामों में और भी कम होने की संभावना है। सब्जियों के दामों में गिरावट होने से आम आदमी और गरीब काफी राहत महसूस कर रहा है।

पिछले कुछ दिनों से कमरतोड़ महंगाई झेल रहे आमजन खासकर गरीब तबका काफी परेशान है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से लोगों के घरों का जहां बजट गड़बड़ा गया, वहीं सब्जियों के आसमान छूती कीमतों ने तो गरीबों को दोनों वक्त खाने-पीने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। पिछले दिनों भारी बारिश के बाद सब्जियों के भाव अचानक बढ़ने के बाद गरीबों के थालियों से सब्जियां गायब हो गई। लोगों का कहना है कि लाकडाउन के दौरान भी इतनी महंगाई नहीं हुई। बहरहाल आगामी विधानसभा चुनाव में बहस के दौरान महंगाई के लिए हो रही सियासत के बीच सर्द मौसम जैसे ही बढ़ना शुरू हुआ कि सब्जियों की कीमतें कम होने लगी। इससे लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। डेढ़ हफ्ते पहले 80-100 रुपये फूटकर में बिकने वाला गोभी 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इसी तरह जैसे ही और सर्द मौसम होगा इसके बाद सब्जियों का उत्पादन व मंडियों में आवक बढ़ने से आलू, प्याज आदि सब्जियों के दाम भी कम होने लगे। सब्जियों का उत्पादन अधिक होने से मंडी में दुकानदार कम दाम में सब्जियों को बेंच रहे हैं। इसका लाभ सीधे-सीधे आम जन और महंगाई से जूझ रहे गरीब तबके के लोगों को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी