नलकूप पर रखा 150 गेहूं का बोझ जलकर राख

थाना सरायलखंसी के तेंदुली ग्रामसभा में बुधवार को ग्यारह बजे क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:30 PM (IST)
नलकूप पर रखा 150 गेहूं का बोझ जलकर राख
नलकूप पर रखा 150 गेहूं का बोझ जलकर राख

जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : थाना सरायलखंसी के तेंदुली ग्रामसभा में बुधवार को ग्यारह बजे के करीब शार्ट सर्किट से गेहूं के बोझ में आग लग गई। इसकी वजह से ट्यूबवेल पर रखा 150 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया।

रामजनम यादव का तकरीबन 150 बोझ बोझ इंद्रजीत यादव के ट्यूबवेल पर रखा था। इसमें बुधवार को भी बोझ रखा जा रहा था। दस बजे के करीब बोझ रखकर परिजन कुछ नाश्ता करने चले गए। इसी बीच ग्यारह बजे के करीब अचानक तार पर पक्षी बैठ गए। इससे तार में चिगारी निकलने लीगी। यह चिगारी गेहूं के बोझ पर गिर गई। इससे आग लग गई और गेहूं धू-धू कर जलने लगा। आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा था। नौसेमरघाट प्रतिनिधि के अनुसार थाना रानीपुर क्षेत्र के खीरखाड़ गांव अनुसूचित बस्ती में सूर्यनाथ पुत्र शिवपूजन राम की अज्ञात कारणों से दो झोपड़ी में बुधवार की भोर में आग लग गई। इसकी वजह से रिक्शा ट्राली सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद कुछ बचाया नहीं जा सका।

chat bot
आपका साथी