सिरियापुर देवी धाम पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति नाममात्र

कोरोना वायरस से मृत्यु दर में काफी इजाफा होने व दिनों दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:23 PM (IST)
सिरियापुर देवी धाम पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति नाममात्र
सिरियापुर देवी धाम पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति नाममात्र

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : कोरोना वायरस से मृत्यु दर में काफी इजाफा होने व दिनों दिन संक्रमण के तेज रफ्तार से लोग काफी खौफजदा हैं। यह देखने को तब मिला जब मंगलवार को सिरियापुर देइया माई के पावन धाम पर पूजा करने के लिए लगभग सौ से सवा सौ तक ही श्रद्धालु उपस्थित हो पाए। वह भी मास्क लगाए व सामान्य दूरी बनाकर ही पूजन अर्चना व देवी दर्शन कर रहे हैं। कोरोना काल के पूर्व देवी धाम पर हर रविवार व मंगलवार को छह से सात हजार तक श्रद्धालु उपस्थित होते और मार्ग पर सैकडों वाहनों से सड़क पर घंटों जाम लगा रहता था। जाम हटाने में पुलिस के छक्के छूट जाते थे। अब वही पर सौ से सवा सौ श्रद्धालु ही उपस्थित हो रहे हैं। उससे अधिक तो धाम पर दुकानदारों की संख्या है जो बैठे मक्खियां मार रहे हैं। मंदिर के पुजारी रामगोपाल पाठक ने बताया कि यह सब कोरोना काल का असर है। लगता है लोग अपने तरीके से जीना सीख जाएंगे। उन्होंने बताया कि धाम पर आए श्रद्धालुओं को मास्क लगाने व सामान्य दूरी बनाकर चलने की हिदायत दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी