अपहरण के लिए पूर्व प्रधान की तीन दिन से रेकी कर रहे थे बदमाश

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) थाना क्षेत्र के दरौधा माधवपुर के पूर्व प्रधान रामशब्द पटेल के अप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:15 PM (IST)
अपहरण के लिए पूर्व प्रधान की तीन दिन से रेकी कर रहे थे बदमाश
अपहरण के लिए पूर्व प्रधान की तीन दिन से रेकी कर रहे थे बदमाश

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : थाना क्षेत्र के दरौधा माधवपुर के पूर्व प्रधान रामशब्द पटेल के अपहरण के लिए अपहर्ता तीन दिन से रेकी कर रहे थे। इसके लिए एक दिन पहले ही नत्थूपुर में अपने परिचित के यहां बदमाश पहुंच गए थे। ताकि सुबह अपहरण करने में विलंब न हो। पूर्व प्रधान रामशब्द पटेल प्रतिदिन सुबह ईट-भट्ठा के साथ ही बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर पहुंच जाते थे। ऐसे में क्षेत्र के कुचाई निवासी दो बदमाश उनकी संपन्नता को देखकर गाजीपुर जनपद के साथ ही सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने साथियों को फिरौती के लिए अपहरण करने और फिरौती मिलने के बाद पूर्व प्रधान की हत्या करने के लिए तैयार कर चुके थे। बदमाशों ने अपने साथियों को बोलेरो के साथ एक दिन पहले ही बुलाकर नत्थूपुर में अपने परिचित के घर ठहरा दिया और बुधवार की सुबह जैसे ही पूर्व प्रधान अपने दुकान के लिए घर से निकले कि वैसे ही रास्ते में उनको अपहृत कर लिया। पुलिस अपहरण में शामिल तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे अन्य बदमाशों व घटना के मास्टर माइंड कुचाई निवासी दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

क्षेत्र के कुचाई निवासी अपहरण कांड के दोनों मास्टरमाइंड की जनपद मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में किसी के इलाज के दौरान गाजीपुर जनपद और सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रहने वाले बदमाशों से दोस्ती हुई थी। पैसे की चमक में उन्होंने इतनी बड़ी घटना की योजना तैयार कर लिया। हालांकि पुलिस की तत्परता से फिरौती मांगने के पहले ही बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

chat bot
आपका साथी