एक पखवारे से पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के साथ सर्किल के अन्य थाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:26 PM (IST)
एक पखवारे से पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश
एक पखवारे से पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के साथ सर्किल के अन्य थाना क्षेत्रों में आएदिन हो रही लूट, छिनैती और अन्य अपराधिक घटनाओं से बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। विगत एक पखवारे के अंदर लूट की चार घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक एक भी घटना का राजफाश नही हो सका है। इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य छोटू सिंह से करहां-जहानागंज मार्ग पर मालव गांव पुलिया के पास असलहाधारी बदमाशों ने असलहा के बट से मारकर घायल करते हुए गले की चेन छीन लिया था। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव निवासी दवा व्यवसाई श्याम सुंदर गुप्ता से भी खुरहट मुहम्मदाबाद रोड पर पुलिस चौकी के पास एक सप्ताह पहले 35 हजार की छिनैती कर ली गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए व्यापारी अभी रानीपुर थाने का चक्कर लगा रहे है। इसी बीच चिरैयाकोट मुहम्मदबाद गोहना रोड पर नेवादा पुलिया के पास शनिवार को बदमाशों ने आजमगढ़ जनपद निवासी एक व्यवसायी से चेन और नकदी छीन छीन लिया। रविवार को घोसी मार्ग पर भदवा मोड़ पर हुई एक छिनैती से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। करहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कांत श्रीवास्तव और मुहम्मदाबाद गोहना व्यापार मंडल अध्यक्ष अंजनी गुप्ता ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिता व्यक्त की है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि पुलिस कानून व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है। इससे आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घट रही हैं। कहा कि व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं के बाद उसका मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने पर चक्कर लगाना पड़ रहा है। कहा कि सभी घटनाओं का राजफाश नहीं किया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी