जीजा के सहयोग से नाबालिग को भगाया
जीजा के सहयोग से नाबालिग को भगाया
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को अमिला के
Publish Date:Sat, 23 Jan 2021 06:59 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को अमिला के चौहानपुरा निवासी बृजेश चौहान 18 जनवरी को बहला फुसलाकर अपने जीजा के सहयोग से भगा ले गया है। किशोरी के पिता ने बृजेश एवं उसके जीजा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। किशोरी के गांव में बृजेश का रिश्ता है। बृजेश उसी गांव में अपनी मौसी के यहां रह रहा था। 18 जनवरी को उक्त किशोरी घर से लापता हो गई। स्वजनों ने तलाश प्रारंभ किया पर सफलता न मिली। बाद में किशोरी एवं बृजेश के बीच संबंध होने और घंटों मोबाइल पर बात होने का तथ्य सामने आया।