फिर लगने लगा शहीद चौराहे पर जाम

शहीद चौराहे पर फिर लगने लगा जाम। लोगों को इधर कई महीनों तक जाम राहत थी लेकिन अब फिर जाम का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:08 AM (IST)
फिर लगने लगा शहीद चौराहे पर जाम
फिर लगने लगा शहीद चौराहे पर जाम

फोटो-20-जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय शहीद चौराहे पर फिर लगने लगा जाम। लोगों को इधर कई महीनों तक जाम राहत थी लेकिन अब फिर जाम का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इसका मुख्य कारण सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन एवं पटरियों पर अतिक्रमण का हो जाना है। पुलिस के सिपाहियों के मौके पर न होने के चलते शाम और सुबह जाम और भी विकराल हो जाता है।

सुबह और शाम के समय जब ट्रेनों के गुजरने का समय होता है और रेलवे क्रासिग का पूर्वी गेट बंद हो जाता है। करहां रोड पर दो-दो फोरलेन एवं सिक्सलेन के प्लांट लगाए गए हैं। इसमें आए दिन बड़े-बड़े ट्रक गिट्टी पत्थर आदि लादकर आते जाते रहते हैं। इसी के साथ जब शाम को स्कूलों की छुट्टी होती है तो स्कूल वैन बड़े-बड़े बस ऑटो रिक्शा आदि चार पहिया वाहन दोपहिया वाहन उधर से आते जाते हैं तो अक्सर इस जाम के झाम में उलझ जाते हैं। दूसरी ओर ऑटो रिक्शा वाले थोड़ी सी भी जगह देखते हैं तो ना दाएं देखते हैं ना बाएं, ऑटो लेकर कुछ जाम के अंदर घुस जाते हैं। इससे जाम और भी विकराल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी