पेंशनर्स संघ की मांगों पर सरकार कर रही हीलाहवाली

जागरण संवाददाता मऊ कताई मिल ईपीएफ पेंशनर संघ की बैठक मंगलवार की दोपहर 12 बजे हा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:27 PM (IST)
पेंशनर्स संघ की मांगों पर सरकार कर रही हीलाहवाली
पेंशनर्स संघ की मांगों पर सरकार कर रही हीलाहवाली

जागरण संवाददाता, मऊ : कताई मिल ईपीएफ पेंशनर संघ की बैठक मंगलवार की दोपहर 12 बजे हाइडिल कालोनी स्थित शिव मंदिर पर हीरालाल चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें संघ के मंत्री श्रीराम सिंह ने कहा कि सरकार ईपीएफ पेंशनर्स संघ की मांगों पर हमेशा हीलाहवाली करती आ रही है। इसके संबंध में पेंशन संघ की बैठक 19 दिसंबर को गोमती नगर लखनऊ में होगी। इसमें जिले से अधिक से अधिक संख्या में पेंशन पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो जनवरी में संघर्ष को तेज किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो पेंशनर संघ अपनी गिरफ्तारी देने में गुरेज भी नहीं करेगा। बैठक में रामजन्म, श्रीपति प्रजापति, रामसोच राजभर, रामअवतार, तिलेश्वर, रामजी राय, सतिराम यादव, धर्मदेव राजभर, रामवृक्ष राजभर, तेजबहादुर सिंह, सुरेंद्र वर्मा, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी