स्वास्थ्य केंद्रों पर 2042 का लगी वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता मऊ टीका उत्सव के अंतिम दिन बुधवार को 2042 लोगों को टीका लगाया गया जब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:23 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर 2042 का लगी वैक्सीन की पहली डोज
स्वास्थ्य केंद्रों पर 2042 का लगी वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता, मऊ : टीका उत्सव के अंतिम दिन बुधवार को 2042 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि 130 लोगों को दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण जनपद के 51 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। निर्धारित केंदों में नगर के दो अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक अस्पताल भी शामिल रहे।

घोसी : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर सोमवार को 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 443 लोगों को वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 67, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 39 मझवारा में 43 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 15 को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 40, प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर में 19, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला में 30, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 30 को कोविड-19 वैक्सीन लगी। बोझी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 40, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 30, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 30, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 20 लोगों को टीका लगा। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में मंगलवार को प्रथम व दूसरे डोज के कुल 269 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव 110, पीएचसी मधुबन 90, पीएचसी नेमडांड़ 09 एवं पीएचसी दुबारी पर 60 लोगों को टीका लगाया गया। पुराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दो हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 279 लोगोो का टीकाकरण किया गया। कोपागंज सीएचसी पर 100, पीएचसी कुर्थीजा़फरपुर में 09, पीएचसी कसारा में 05, पीएचसी अदरी में 15, पीएचसी चोरपाकल में 10, एचडब्लूसी डंगौली में 50 तथा एचडब्लूसी फतेहपुरताल नरजा में 90 लोगों का टीकाकरण किया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बुधवार को कुल 170 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 89, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भातकोल पर 39, करहा में 28, टेकई में 10 एवं बारा भदीड़ में 4 लोगों को टीकाकरण किया गया।

-------------------------------------------

आज 51 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया गुरुवार को कुल 51 केंद्रों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है। सभी केंद्रों पर सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा, जहां 45 वर्ष से उपर के लोग पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकेंगें।

chat bot
आपका साथी