ब्लाक गेट का बना रास्ता, आमजनों को मिली राहत

रानीपुर ब्लाक के दोनों गेट के मुख्य मार्ग को बना दिए जाने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:46 PM (IST)
ब्लाक गेट का बना रास्ता, आमजनों को मिली राहत
ब्लाक गेट का बना रास्ता, आमजनों को मिली राहत

जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : रानीपुर ब्लाक के दोनों गेट के मुख्य मार्ग को बना दिए जाने से ब्लाक कर्मचारी सहित आम जनता को राहत मिल गई है। लोगों के अनुसार दशकों के बाद इस गड्ढा मुक्त सड़क से मुक्ति मिली।

मुख्य रोड से ब्लाक का रास्ता काफी जर्जर व गड्ढों में बदल जाने आमजन व ब्लाककर्मी को परेशानी हो रही थी। अब सुल्तानपुर से मिर्जाहादीपुर मार्ग का उच्चीकरण व चौड़ीकरण के बाद इन दिनों पतली गिट्टी से इसको पिच कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कार्य को देखते हुए ब्लाक के लेखाकार संजय सिंह कनिष्ठ लिपिक दीपक श्रीवास्तव व एडीओ आइएसवी मिलन सिंह के अथक प्रयास का परिणाम रहा की मानक में न रहते हुए भी ठेकेदार ने समस्या को जायज समझकर उक्त रास्ते का कायाकल्प किया। इससे तकरीबन दोनों गेट रास्ते को मिलाकर दस मीटर से ज्यादा का कार्य कराया, इस बात की प्रशंसा ब्लाक पर आ रहे ग्रामीण भी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी