दुर्घटना में घायल दारोगा का उपचार के दौरान मौत

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST)
दुर्घटना में घायल दारोगा का उपचार के दौरान मौत
दुर्घटना में घायल दारोगा का उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 59 वर्षीय सब इंस्पेक्टर गजानन सिंह का इलाज के दौरान बुधवार की सुबह दस बजे निधन हो गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गजानन सिंह आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाने में 112 नंबर डायल पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वह बीते 25 जनवरी की शाम पांच बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर थाने जा रहे थे। अभी वह थाने के निकट पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक आटो ने सामने से टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोट आ गईं। थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में आजमगढ़ एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया था। यहां उनका इलाज करीब तीन माह तक चलता रहा। चिकित्सकों ने उन्हें हास्पिटल से छुट्टी दे दी। दुर्घटना में काफी चोटें आने के कारण डाक्टरों ने बताया था कि इनका दवा इलाज लंबा चलेगा। हास्पिटल से गांव आने जाने में काफी दूरी थी। इस से स्वजनों ने उन्हें इलाज के सुविधा के लिए आजमगढ़ किराए के मकान में लेकर वही रह रहे थे और वहीं से अस्पताल आते जाते थे। इधर एक सप्ताह पूर्व अपने गांव आए हुए थे कि उनकी तबीयत सुबह में अचानक काफी खराब हो गई। परिजन आजमगढ़ लेकर जा रहे थे। अभी मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचे थे कि हालत काफी गंभीर हो गई तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम हाउस के लिए भेज दिया। दरोगा छह माह बाद रिटायर होने वाले थे।

chat bot
आपका साथी