ग्राम सचिव की नियुक्ति नहीं होने से बाधित हो रहा गांव का विकास

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) कोपागंज ब्लाक में तीन गांव के क्लस्टर खाली होने के बावजूद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:49 PM (IST)
ग्राम सचिव की नियुक्ति नहीं होने से बाधित हो रहा गांव का विकास
ग्राम सचिव की नियुक्ति नहीं होने से बाधित हो रहा गांव का विकास

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज ब्लाक में तीन गांव के क्लस्टर खाली होने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी अटैच नहीं हो पा रहे हैं। इससे गांव का विकास बाधित हो रहा है। इन गांवों से ग्राम सचिव को अटैच करने के लिए बीडीओ ने उच्चाधिकारियों को दो बार पत्र भी लिखा, बावजूद इसके मामला अधर में लटका हुआ है।

ब्लाक क्षेत्र में तीन कलस्टर मीरपुर रहीमाबाद, फैजुल्लाहपुर और लैरोदोनवार खाली हैं। ब्लाक पर कर्मचारी भी है सिर्फ इनको जिले से आदेश मिलने के बाद गांव में नियुक्त कर देना है, लेकिन पिछले तीन माह से इन गांवों के लोग ग्राम सचिव नहीं होने से ब्लाक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत भी भंग हो चुकी है ऐसे में ग्राम सचिव और एडीओ पंचायत को ही गांवों में हो रहे कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। खंड विकास अधिकारी देवकुमार चतुर्वेदी दो बार अपने पैड पर लिखित सूचना उच्चाधिकारियों को भेज चुके हैं लेकिन आजतक कोई जवाब नही मिला। क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि ब्लाक में कर्मचारियों के होने के बावजूद नियुक्ति क्यों नही की जा रही है। उक्त प्रकरण के बाबत पूछने पर जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव आते ही नियुक्ति कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी