दौलसेपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित

जागरण संवाददाता पलिगढ़ (मऊ) जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलने के बाद मुहम्मदाबाद गोहना के उप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:54 PM (IST)
दौलसेपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित
दौलसेपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित

जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलने के बाद मुहम्मदाबाद गोहना के उपजिलाधिकारी आशुतोष राय ने गुरुवार को दौलसेपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित कर दिया।

दरअसल कोटेदार द्वारा जुलाई माह के प्रथम पखवारा का जो राशन 17 जुलाई तक बांटना था वह नहीं बांटा गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आशुतोष राय से की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार यादव से एक सप्ताह पूर्व जांच कराई जिसमें ग्रामीणों का आरोप सही पाया गया। आपूर्ति निरीक्षक सचिव अरुण कुमार व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय की उपस्थिति में एक सप्ताह पूर्व कोटे की दुकान का निरीक्षण 20 जुलाई को किया गया जिसमें जांचों के बाद 525 लोगों का अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया गया था। जो राशन कार्डधारकों को नहीं बांटा गया वह गोदाम में रखा मिला। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने इसे बिचौलिए के हाथ बेचने की साजिश बताते हुए कहा कि कम राशन दिए जाने के साथ अधिक पैसा लेने व इस बाबत पूछने पर प्रतिनिधि बबलू यादव द्वारा नशे में धुत होकर सही जवाब नहीं दिया जाता। इसके साथ ही कई आरोप लगाए गए। इस संदर्भ में बबलू यादव द्वारा कोटेदार देवलासी देवी से पूछने व अपना पक्ष रखने की बात कही गई जिसका कोई उत्तर न कोटेदार द्वारा दिया गया और न ही प्रतिनिधि बबलू यादव ने दिया। इस पर तात्कालिक प्रभाव से निरीक्षक द्वारा कोटे की दुकान को पलिगढ़ कोटेदार से संबद्ध कराते हुए सचिव व ग्रामप्रधान की उपस्थिति में अगले दिन राशन बांटने का आदेश दिया। साथ ही इस बाबत जांच आख्या उपजिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया था।

chat bot
आपका साथी