नवीन मंडी बनती तो ग्रामीण हाट के लौट आते दिन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दरगाह में एक नवीन मंडी बनाए जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 09:55 PM (IST)
नवीन मंडी बनती तो ग्रामीण हाट के लौट आते दिन
नवीन मंडी बनती तो ग्रामीण हाट के लौट आते दिन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दरगाह में एक नवीन मंडी बनाए जाने का प्रस्ताव पिछले कई महीनों से लंबित है। तहसील प्रशासन द्वारा समस्त कागजी औपचारिकताओं को पूरी कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ इस ग्राम सभा में मीरा शाह बाबा के मजार के बगल में 16 लाख की लागत से बना ग्रामीण हाट पिछले चार सालों से धूल फांक रहा है। यहां बने दस कमरे, दो नीलामी चबूतरे, शौचालय, इंडिया मार्का हैंडपंप सब शो पीस बन कर रह गए हैं क्योंकि यहां न तो कोई किसान आता है और न ही कोई कारोबार होता है। ऐसे में स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि दरगाह में नवीन मंडी बनाए जाने के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल जाती तो फिर इस उपेक्षित पड़े ग्रामीण हाट को भी नया जीवन मिल जाता। नवीन मंडी बनने से स्थानीय किसानों को अपने उपज की खरीद बिक्री के लिये एक अच्छा मंच उपलब्ध हो जाता। वहीं ग्रामीण हाट में बने कमरों का भी उपयोग हो जाता। अब देखना यह है कि नवीन मंडी के सपने को उड़ान के लिये सचमुच के पंख मिलते हैं कि सारी कवायद केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है।

chat bot
आपका साथी